

जीवन और समस्या दोनों साथ साथ चलती है, हम सभी के जीवन में कुछ ना कुछ समस्या तो लगी रहती है। कोई भी अपने जीवन से प्रसन्न नहीं है, किसी की पैसे की परेशानी है तो किसी की वैवाहिक जीवन संबंधी। इन समस्या के निवारण के लिये अगर कुछ ज्योतिष उपायों को आजमाया जाएं तो इन परेशानी से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है। जानते हैं ज्योतिष उपायों के बारे में जिन्हें अपनाने से मुश्किलों का समाधान किया जा सकता है।
- अगर पति-पत्नी के बीच अक्सर तनाव रहता है तो रोजाना एक गेंदे के फूल पर कुमकुम लगाकर तुलसी पर चढ़ाएं।
- धन से संबंधित परेशानी का सामना कर रहें हैं तो प्रत्येक मंगलवार को मछलियों को आटे की गोली बनाकर तालाब में डालें।
- सभी काम आसानी से सम्पन्न होंगे अगर रोज जब भी घर से निकले तो उसके पहले अपने माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लें।
- कुंड़ली से सभी ग्रह अपना बुरा असर कम कर देंगे अगर रोज सुबह खाना बनाते समय पहली रोटी गाय तथा आखिरी रोटी कुत्ते के लिए अवश्य निकालें।