

अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के घनिष्ठ मित्र चीन से साफ कहा है कि वह अपने सभी साधनों का इस्तेमाल कर प्योंगयांग को भड़काऊ कदम उठाने से रोके। राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से फोन पर बात की। इस दौरान ट्रंप ने शी से कहा कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर नॉर्थ कोरिया को भड़काने वाली कार्रवाई करने से रोकें और उसे परमाणु मुक्त देश बनने की राह पर लौटने को क हें।
आपको बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर कई महीनों के बाद बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। ये परीक्षण जापान के पास एक सागर में फायर किया गया है। नॉर्थ कोरिया की इस अंतरद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के दायरे में यूएस समेत अमेरिका के पूर्वी समुद्रीय तट इलाके भी आते हैं। कोरियाई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।