सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी ने रविवार को घर-घर जाकर की जनसुनवाई


जयपुर । सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी ने रविवार को सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 26 की आधा दर्जन कॉलोनियों में घर-घर जाकर जनसुनवाई कर लोगों की जन समस्याओं को सुना और समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। चतुर्वेदी ने वार्ड 26 के मदरामपुरा ,पटेल कॉलोनी ,धुलेश्वर गार्डन, कमला मार्ग, सी स्कीम एवं जगन पथ में सोमवार कॉलोनियों में घर-घर जाकर लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। ।
डॉक्टर चतुर्वेदी ने लोगों की समस्याओं को सुनकर विश्वास दिलाया कि छोटी मोटी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएग। उन्होंने कहा कि सी स्कीम में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए टंकी का निर्माण व पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया जा चुका है ।उन्होंने कहा है कि सरकार का प्रयास है लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से मिले इसी उद्देश्य को लेकर पानी, बिजली ,सड़क अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए गंभीरता से काम किया जा रहा है। इस अवसर विभिन्न कॉलोनियों के गणमान्य लोग एवं वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे।