डॉ. चतुर्वेदी ने वार्ड 27 में आमजन की सुनी समस्याएं 


जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 27 के शांति नगर कॉलोनी ,नई ढाणी, पी एन टी कॉलोनी एवं हसनपुरा में घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी ।
डॉ. चतुर्वेदी ने पानी, बिजली ,सफाई ,नाली सफाई व सड़के आदि की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है तथा वार्ड 27 में पानी ,बिजली और सड़क पुनर्निर्माण आदि से करोड़ों की लागत के काम करवाएंगे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं कॉलोनी के नागरिक उपस्थित थे।