

6 टुकड़ियों ने दी महानिदेशक पुलिस श्री अजीत सिंह को सलामी
जयपुर। पुलिस महानिदेशक श्री अजीत सिंह की सेवानिवृत्त के उपलक्ष्य में उनके सम्मान में गुरूवार को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर स्थित परेड ग्राउण्ड में एक सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया।
श्री सिंह ने पुलिस के नये जवानों का आह्वान किया कि जिस तरह से वर्दी और भय में अंतर होता है, उसी तरह अपराधी और आम नागरिक के फर्क को देखते हुए पुलिस का व्यवहार होना चाहिये। उन्होंने कहा कि पुलिस अनेक लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। हम सभी की समस्या को दूर नहीं कर सकते किन्तु जो आम नागरिक आपके पास समस्या लेकर आता है, उसे लगना चाहिये कि आप द्वारा उसकी समस्या के लिये गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी पूरे शासन और प्रशासन को रिप्रजेन्ट करती है, आपको हमेशा इसके सम्मान का ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने सेवाकाल के कई संस्मरण भी सुनाये। उन्होंने बताया कि पुलिस और फौज में अनुशासन बहुत जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निराकरण के गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी के लिये सामन्त कमेटी के समक्ष विभाग की ओर से प्रस्तावों पर चर्चा की गई इस पर कमेटी का भी सकारात्मक रूख रहा।
श्री सिंह ने बताया कि विभाग ने नये पदोन्नति नियमों में कांस्टेबल को हैडकांस्टेबल पर पदोन्नति करने के लिये 6 हजार हैडकांस्टेबल के पद बढाने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया है।
महानिदेशक पुलिस ने इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कायोर्ं के लिये 35 पुलिस अधिकारियाें व कर्मचारियों को प्रशस्ति डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपराध वारदातों का खुलासा करने में पुलिस के प्रमुख सहयोगी सीआईडी, सीबी, राजस्थान, जयपुर के डॉग स्क्वाड के बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के 2 श्वानों लीमा व डेल्टा को भी प्रशस्ति डिस्क व प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले प्रमुख अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक जिला सीकर श्री विनीत कुमार राठौड, पुलिस अधीक्षक जिला श्री गंगाानगर श्री हरेन्द्र कुमार महावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,आरपीए श्रीमति अनुकृति उज्जैनिया, सहायक पुलिस उपायुक्त, बस्सी श्री पुष्पेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त, चाकसू, आयुक्तालय, जयपुर श्री वीर सिंह, पुलिस निरीक्षक जिला झुन्झुनूं श्री मदन लाल कडवासरा, उप निरीक्षक, एसीबी, उदयपुर श्री दिलीप सिंह झाला, उप निरीक्षक, आरपीए श्री महेश कुमार, उप निरीक्षक,आरपीटीसी मंजू चौधरी, प्लाटून कमाण्डर, आरपीए श्री हवा सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री महेश कुमार, हैड कान्सटेबल सर्व राम दयाल व करण सिंह एवं कान्सटेबल सर्व श्री मो. यूनुस, राजाराम गुर्जर, विश्रामसिंह गुर्जर, कुन्दन कुमार, अमर चन्द जाट, प्रधान गुर्जर, हरेन्द्र जाखड, शिवराज, मोहन सिंह, सुरेन्द्र कुमार, सन्त कुमार, सुभाष चन्द्र, प्रेम चन्द, झाबरमल, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश, जितेन्द्र कुमार,कायमदीन व मोहन लाल तथा कान्सटेबल घुडसवार जितेन्द्र कुमार। दोनों श्वानों के साथ-साथ उनके हैण्डलर सर्व श्री कैलाश चन्द व कमलेश शामिल थे।
इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस एससीआरबी श्री कपिल गर्ग, महानिदेशक पुलिस जेल श्री सुनील कुमार मेहरोत्रा, अतिरिक्त महानिदेशक आम्र्ड बटालियन श्री ओ.पी.गल्होत्रा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था श्री एन.आर.के.रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक अपराध श्री पंकज कुमार सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक इंटेलिजेंस श्री यू.आर.साहू, अतिरिक्त महानिदेशक मानव अधिकार श्री एम.एल.लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक हाउसिंंग श्री पोन्नूचामी, अतिरिक्त महानिदेशक सतर्कता श्री डी.सी.जैन, अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस श्री उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक एएचटी श्री राजीव शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक पीएण्ड डब्ल्यूु श्री भूपेन्द्र दक, अतिरिक्त महानिदेशक कार्मिक श्री भूपेन्द्र सिंह एवं पुलिस आयुक्त जयपुर श्री संजय अग्रवाल सहित पुलिस अकादमी के निदेशक श्री राजीव दासोत एवं पुलिस मुख्यालय,पुलिस आयुक्तालय एवं आरपीए के अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा श्री सिंह के परिजन एवं सेवानिवृत अधिकारी भी मौजूद थे।
महानिदेशक पुलिस श्री अजीत सिंह का कर्मक्षेत्र का ब्यौरा
महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री अजीत सिंह 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रशिक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक,कोटा के रूप में इनकी प्रथम पोस्टिंग हुई थी। उसके उपरांत एएसपी, राजगढ़, अलवर रहे। पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति सीआईडी(एसएसबी)जोन कोटा में हुई। तत्पश्चात सिरोही, मुख्यमंत्री विजिलेंस जयपुर, इंटेलिजेंस, झालावाड़, सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर व जयपुर शहर एसपी रहे। वर्ष 1997 में सीनियर पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स हेतु टोक्यो (जापान) गए वहां से आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक आर एस बी आई राजस्थान जयपुर के पद पर रहे। वर्ष 1998 में उप महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नति के पश्चात उन्हें आर एस बी आई जयपुर में लगाया गया, उप महानिरीक्षक पुलिस के पद पर श्री सिंह जयपुर रेंज- प्रथम व रेलवेज रहे। जयपुर रेंज – प्रथम के उपमहानिरीक्षक काफी लंबे समय तक रहे। 2003 में महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें विजिलेन्स एवं एसीबी,जयपुर के पद पर लगाया गया। श्री सिंह महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, राज्य अपराध शाखा में भी रहे। वर्ष 2009 में उनकी पदोन्नति अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी करप्शन ब्यूरो राजस्थान जयपुर के पद पर हुई। वे अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान व कार्मिक भी रहे । वर्ष 2015 मंज उन्हें महानिदेशक पुलिस के पद पर पदोन्नत किया जाकर जेल विभाग में लगाया गया। कार्यकुशलता,बुद्धिमता को देखते हुए जुलाई 2017 में महानिदेशक पुलिस राजस्थान के पद पर नियुक्त किया गया।