

डेस्क। राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपक बाबरिया समेत दौरे के दौरान गुरुद्वारे में मत्था टेका।
इनमें से 9 सीटों पर भाजपा तो 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। कोई भी पार्टी इस संभाग को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती। इसी सोच को लेकर 9 अक्टूबर को अमित शाह भी यहां आए हुए थे। इस दौरान कांग्रेस को जमकर कोसा था।
अपने दौरे के पहले दिन राहुल ने डबरा, दतिया और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला। ग्वालियर-चंबल में कुल 11 विधानसभा सीटें हैं।