उत्तर भारत भारत में फिर भूकंप के झटके


जम्‍मू-कश्‍मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू कश्मीर और उत्तर भारत के कई सूबों में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनवा और अफगानिस्तान में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और तजाकिस्तान का बॉर्डर एरिया रहा। पाक मीडिया के मुताबिक, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 रही। भारत में दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए।

इस इलाके में 30 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि कल (बुधवार 9 मई) भी जम्‍मू-कश्‍मीर में भूकंप के झटके आए थे। इसका केंद्र अफगानिस्‍तान का हिंदूकुशा पहाडी में था और इसका असर दिल्‍ली-एनसीआर पर भी देखने को मिला था।