खाद्य तेल, गेहूं, चने, चीनी, गुड़, दालों में टिकाव


सामान्य ग्राहकी से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव देखा गया। इसके साथ ही चना, गेहूं, दालों, चीनी और गुड़ के भाव भी पहले के स्तर पर पड़े रहे। तेल-तिलहन : स्थानीय बाजार में सरसों तेल, मूँगफली तेल,सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड ,सोया डिगम, वनस्पति और पाम ऑयल के भाव में टिकाव रहा। अखाद्य तेलों के दाम भी कमोबेश गत दिवस के स्तर पर पड़े रहे। गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में उठाव और आवक के संतुलन से चीनी स्थिर रही। गुड़ के भाव में टिकाव रहा। दाल-दलहन :चना पहले के स्तर पर पड़ा रहा। इस दौरान चुनिंदा दालों में तेजी रही। अनाज : मंडी में पर्याप्त आवक और उठाव से गेहूं गत दिवस पर पड़ा रहा। चावल तथा मोटे अनाजों की कीमतों में भी टिकाव रहा। अनाज (भाव प्रति कुन्तल) गेहूं : देसी एमपी 2,500-3,000, गेहूं दड़ा 1,750-1,760, आटा (50 किलो बोरी) 895-900, मैदा 945-950, रवा (सूजी) 1,090-1,100 (50 किलो बोरी), चोकर 620-630. चावल: बासमती औसत किस्म 4,500-4,600, परमल 1750-1775, परमल सेला 2,680-2,780, आरआर (आठ) 1,650-1,670. दाल-दलहन : चना 3,625-3,650, दाल चना 4,450-4,750, मसूर काली 4,600-5,000, मलका मसूर 5,200-5,900, मूंग दाल 5,900-6,500, मूंग दाल छिलका 6,500-6,700, मूंग धोवा 6,700-7,100, उड़द 5,150-5,450, दाल उड़द (छिलका) 5,650-6,350, उड़द धोवा 5,800-6,400, अरहर 5,850-6,200, अरहर दाल 6,150-6,500 रुपये रही।

चीनी-गुड़ : चीनी एस. 3,465-3,535, चीनी एम. 2,950-3,050, मिल डिलीवरी 3,280-3,350 और गुड़ 2,850-2,950 रुपये प्रति कुन्तल बोले गये। खाद्य तेल : सरसों तेल 10,625, मूँगफली तेल 13,920, सूरजमुखी 10,405, सोया रिफाइंड 9,725, सोया डिगम 9,525, पाम ऑयल 8,425, वनस्पति 8,790 रुपये प्रति कुन्तल।

अखाद्य तेल: अरंडी 7000, अलसी 8600, महुआ 6500, नीम 8500, चावल छिलका 4400, एसिड ऑयल 4500, चाय केटी 5500 पर रहा। तिलहन: सरसों 5000-5100, तिल सफेद 6000-6500, तिल लाल 5500-6000, खली सरसों 2000-2100, बिनौला 2000-2200 रहा।