एकादशी: धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय


प्रत्येक वर्ष में 24 एकादशी आती हैं लेकिन जिस साल में अधिक मास या पुरूषोत्तम मास होता है उस साल ये संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। इस वर्ष अधिक मास होने से 2 एकादशी अधिक पड़ रही हैं। अधिकमास में पड़ने वाली एकादशी पर व्रत और पूजा करने से 24 एकादशी के व्रत के बराबर का फल मिलता है। अधिक मास की शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को कमला एकादशी, पुरुषोत्तम एकादशी या पद्मिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है।

आज कमला एकादशी है, इस एकादशी की खास बात ये है कि इस दिन शिव-पार्वती और माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। कमला एकादशी का व्रत करने से मनुष्य मृत्यु के पश्चात बैकुंठ को जाता है। कमला एकादशी के दिन दान करने का भी विशेष महत्व होता है इस दिन अगर किसी गरीब को वस्त्र, धन, फल और मिठाई का दान किया जाए तो इससे मनुष्य को किए गए पापों से मुक्ति मिलती है और उसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति को कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में……..

पैसों की कमी चल रही है तो कमला एकादशी के दिन भगवान विष्णु का केसर के दूध से अभिषेक करें, जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी और तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी।

अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो आज के दिन पीपल के वृक्ष पर पानी चढ़ाएं और शाम के समय दीपक लगाएं। पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है और इस उपाय को करने से आपको जल्दी ही कर्ज मुक्ति मिलेगी।

इस दिन माता पार्वती और भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक करें और पूरे दिन व्रत करें। कमला एकादशी के व्रत में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।