जयपुर में मंगलवार को कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली


जयपुर शहर के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली लाइनों में सुधार कार्य किया जाएगा। इस कारण कई इलाकों में अलग-अलग समय में बिजली बंद रखी जाएगी।

सुबह 9 से शाम 4 बजे तक : 
सांगानेर क्षेत्र में मालपुरा गेट सब स्टेशन का एरिया SDC काम्प्लैक्स, कोहिनूर सिनेमा, शिव कॉलोनी I / II / III, महावीर नगर Y व Z, भैरव नगर, मारुति कॉलोनी, गायत्री नगर, दुसाद नगर, दादाबाड़ी कच्ची बस्ती, हिरात नगर, ललवानी फार्म, 80 फीट रोड, किसान मार्केट, पट्टियों की टाल, तेजाजी का मंदिर, स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, राज हॉस्पिटल, संगम सिनेमा, राम नगर कॉलोनी, नगर निगम रोड, वाटर वार्क्स ऑफिस, सिन्धी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, टेलीफोन एक्सचेंज, मानव भारती स्कूल, बकरेटों का मोहल्ला, व्यासों का मोहल्ला, चौथ माता, नामदेव चौक, त्रिपोलिया गेट, मैन बाजार, तहसील, महादेव कॉलोनी, टूटी पुलिया, गुर्जरों की तलाई, मुहाना मोड़, कुमावतों की ढाणी, अशोक विहार, छापोलों की ढाणी, डिग्गी रोड, बाजनी तलाई, गोपालजी की तलाई, दलासियों की ढाणी, बागड़ों का बड़, जैन नसिया रोड, ताज पेपर, पूरण कुमावत वाला ट्रांसफार्मर, कनकों की ढाणी, देव नगर, सुंदर नगर, अनीता कॉलोनी ABC ब्लॉक, श्याम नगर, घाजी बाबा की ढाणी, भोमिया कॉलोनी, स्पर्श हॉस्पिटल, कुशल नगर, खत्री नगर, ऑक्सफोर्ड स्कूल, आसींद नगर, पंडितजी का फार्म, किसान कॉलोनी, रैगरों का मोहल्ला, भौमियाजी का चबूतरा, तेजाजी का बाड़ा, अलिफ काटा, दुसाद नगर, सीमेंट गोदाम, आयकर नगर, सचिवालय विहार, अनीता कॉलोनी, ऑफिसर एन्क्लेव, माल की ढाणी, जैन नसिया रोड, राम नगर, ईदगाह, गणेश नगर, सवाई माधोपुर पुलिया तक, अनुकम्पा रेजीडेंसी, नारायण बिल्डर्स रोड, सीडार लक्युरिया, पंचवटी कॉलोनी, कवर का बाग, प्रेम नगर, टोंक रोड के आसपास का एरिया व आसपास।

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक : 
प्रताप नगर क्षेत्र में सेक्टर-25 में 251, गोवर्धन नगर, महावीर कॉलोनी, शांति कॉलोनी, अम्बिका कॉलोनी, गायत्री नगर, महल ए,सी,डी ब्लॉक व आसपास का क्षेत्र ।

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक : 
जगतपुरा क्षेत्र में रामनगरिया JDA स्कीम ए ब्लॉक, श्री राम विहार, चक भैरूं करोल, शिक्षा विहार ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, स्वरूप विहार एवं विस्तार, कुसुम विहार, महादेव नगर, सिद्धार्थ नगर बी ब्लॉक, सरस्वती नगर ई ब्लॉक एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।