मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार नही मिला उनको रोजगार देने के लिए जोरदार प्रयास जारी :राणा गुरजीत सिंह


अपने चुनाव घोषणा-पत्र में किए गये एक परिवार-एक नौकरी के वादे को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए कांग्रेस सरकार की तरफ से प्रयास आरंभ कर दिए गये हैं।
ऊर्जा एवं सिंचाई मंत्री, पंजाब राणा गुरजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पी एस पी सी एल (पंजाब राज्य पॉवर कार्पोरेशन लि.) व पी एस टी सी एल (पंजाब राज्य ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लि.) के अनुकम्पा के आधार पर कुल 223 लाभार्थीयों में से 25 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व अधीन घर-घर रोजगार योजना को सफलतापूर्वक संपूर्ण राज्य में तेजी से लागू किया जा रहा है ताकि पंजाब के प्रत्येक योग्य नवयुवक को नौकरी मिल सके।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिनको यह नियुक्ति पत्र दिये गये हैं और उनको उनके निवास स्थान के नजदीक उनकी योग्यता अनुसार विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अभी रोजगार नही मिला उनको रोजगार देने के लिए जोरदार प्रयास जारी हैं।