संस्कारवान शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में मॉडल स्कूलों की स्थापना  -प्रभारी मंत्री


जयपुर। श्रम कौशल, नियोजन, उद्यमिता, कारखाना एवं वॉयलर्स निरीक्षण विभाग एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में आदर्श स्कूलों की तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों का निर्माण किया गया है।
प्रभारी मंत्री शनिवार को करौली में आयोजित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कृति के अनुसार संस्कारवान शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में मॉडल स्कूलों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां आदर्श स्कूलों की तर्ज पर मॉडल स्कूलों का निर्माण किया गया है।
डा. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि पूरे प्रदेश में मॉडल स्कूलों का निर्माण करवाया है जिनमें बच्चों को योग्य टीचिंग फैकल्टी के द्वारा गुुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ी मूल्यवान वस्तु हो ही नहीं सकती इसलिए मुख्यमंत्री की सोच के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मॉडल स्कूलों में दी जा रही है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मॉडल स्कूलों में आदर्श स्कूलों की तर्ज पर ही शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर होनहार बच्चों का प्रवेश अभिभावक जरूर करावे जिससे राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हो सके।
करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजौरिया ने कहा कि वर्ष 2013 से पहले जो हालात सरकारी स्कूलों के थे उसे मुख्यमंत्री की सोच के अनुसार निजी स्कूलों की तर्ज पर मॉडल स्कूल बनवाये है। उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूलों में श्रेंष्ठ टीचिंग फैकल्टी के द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे मॉडल स्कूलों से प्रतिभाऎं निकलकर आ रही है। उन्होंने कहा कि करौली में मॉडल स्कूल के स्थापित हो जाने से यहां के होनहार बालक करौली का पूरे देश में नाम रोशन करेंगे।
जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही बड़े से बड़े अरमानों को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा प्रगति का कोई भी बड़ा माध्यम नहीं है। उन्होंने कहा कि करौली के मॉडल स्कूल का 2014 में निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ जो 2018 में पूर्ण हो गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि शिक्षा विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करे जिससे गरीब होनहार बालक मॉडल स्कूलोें में प्रवेश लेकर अध्ययन कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करे जिससे आने वाले समय में उन्हें कठिनाई का सामना नहीं करना पडे़।
दो भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव ने स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल टोडाभीम के प्रधानाचार्य सुरेशचन्द मीना को प्रदेश के अनेक सरकारी विद्यालयों में राशि प्रदान करने के लिए एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयपुरा की प्रधानाचार्य श्रीमति साधना मित्तल को मन्दिर निर्माण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री ने स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण से सम्बन्धित पट्टिका का एवं स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति का भी अनावरण किया।
कार्यक्रम में हिण्डौन विधायक राजकुमारी जाटव, करौली प्रधान इन्दू देवी जाटव, नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर सहित संगठन के पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।