कभी किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है, जहां पर पूजन के लिए मिर्च का इस्तेमाल होता हो


जब भी आप मंदिर जाते होंगे तो पूजन के लिए दीप-धूप, फूल-फल आदि अपने साथ ले जाते होंगे लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है, जहां पर पूजन के लिए मिर्च का इस्तेमाल होता हो। नहीं न, लेकिन आज हम आपको ऐसे ही एक अनोखे माता के मंदिर के बारे में बता रहे हैं।
यह अनोखा मंदिर छत्तीसगढ़ राज्‍य में मां बमलेश्वरी का डोंगरगढ़ मंदिर है। मां बमलेश्‍वरी के इस मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्‍तों को हज़ार से भी ज्‍यादा सीढियां चढ़नी पड़ती हैं।
मां बमलेश्‍वरी मंदिर में हवन की विधि भी बहुत अनूठी है। यहां पर हवन सामग्री में लाल मिर्च का प्रयोग किया जाता है। किवदंती है कि लाल मिर्च शत्रुओं का नाश करती है इसलिए यहां पर हवन सामग्री में लाल मिर्च का प्रयोग किया जाता है ताकि हवन करवाने वाले व्‍यक्‍ति के सभी शत्रुओं का नाश हो जाए।
इसके अतिरिक्त अगर आप भी किसी मनोकामना की पूर्ति चाहते हैं तो देवी मां के इस मंदिर में जरूर आएं। कहा जाता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्‍तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और यहां आने वाले भक्‍तों के सारे कष्‍ट दूर हो जाते हैं।