भारतीय उपमहाद्वीप में हर मुस्लमान पाकिस्तानी : आसिया अन्द्राबी


कश्मीर में अलगाववादियों का असली चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। कट्टरवादी अलगाववादी नेता आसिया अन्द्राबी ने शुक्रवार को कश्मीर में पाकिस्तानी दिवस मनाया। इस मौके पर उन्होंने भारत विरोधी भाषण भी दिया और साथ ही कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में हर मुस्लमान पाकिस्तानी है। पाकिस्तान आज का दिवस पाकिस्तानी संविधान के पारित होने की खुशी में मनाता है जिसका समर्थन कश्मीर के अलगाववादी नेता भी कतरे हैं।

पाकिस्तान के लिए अपने प्रेम को उजागर करते हुए आसिया अन्द्राबी ने न सिर्फ अपने संगठन के साथ मिलकर पाकिस्तानी दिवस मनाया बल्कि पाक के झंडे फहराए और कहा कि हर मुस्लमान पाकिस्तानी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की निर्माण राष्ट्रीयता के आधार पर नहीं हुआ था बल्कि पाकिस्तान मुस्लमान देश है और इस्लमा को मानता है और इसलिए पाकिस्तान का निर्माण हुआ था।

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने अंद्राबी के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, अंद्राबी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून की धारा 13 के तहत मामला दर्ज हुआ है।