हर समस्याओं का निवारण हैं ईश्वर गणेश के यह 12 नाम


हिन्दू मान्यता के अनुसार जब किसी भी कार्य का शुरुआत किया जाता है तो सबसे पहले ईश्वर गणेश को ही पूजा जाता है या फिर जब भी किसी देवी-देवता कि आरती कि जाती है तो सबसे पहले गणेश जी कि ही वन्दना कि जाती है. आज हम ईश्वर गणेश से जुड़े कुछ ऐसे तरीका बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आपका घर खुशियोंव धन-सम्पदा से भर उठेगा. वइसके लिए आपके कुछ करने कि भी जरूरत नहीं है बस महत्वपूर्ण है कि आप ईश्वर गणेश के यह 12 नाम जपे जो आपके घर को खुशियों से भर देगें.

भगवान गणेश के 12 नाम लेने से सभी प्रकार की मनोकामना पूरी होती है. यह १२ नाम सुनकर श्री गणेश विशेष प्रसन्न होते है. वास्तव में ज़िंदगी की रक्षा कवच है श्री गणेश के १२ पवित्र नाम . इन्हें श्री गणेश के सामने धूप और दीपक लगाकर बोलों –

1 वक्रतुंड 2 एकदंत 3 कृष्णा पिंगाक्ष 4 गज वक्त्र 5 लंबोदर 6 विकट 7 विघ्न राजेन्द्र 8 घुरमवर्ण 9 भालचंद्र 10 विनायक 11 गणपति 12 गजानन