भारत की हर महिला सुंदर है : दीपान्निता


मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग ले चुकीं अभिनेत्री दीपान्निता शर्मा ने डायना हेडन की सुंदरता पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर भारतीय महिला सुंदर है।

दीपान्निता ने एक बयान में बताया, “इस देश के एक सम्मानित नेता द्वारा इस तरह कर बयान दिया जाना भयावह है। हर भारतीय महिला सुंदर है और हर वह व्यक्ति जिसने मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स का खिताब जीता हो, उसने वास्तविक रूप से भारत का प्रतिनिधित्व किया है।”

उन्होंने कहा, “उनमें से हर कोई खिताब जीतने की हकदार थी, इसलिए उन्हें खिताब दिया गया।”

दीपान्निता ने 1998 में मिस इंडिया में भाग लिया था। इसके अलावा, वह ‘लेडी वर्सेस रिकी बेहल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।