जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें  -सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त


जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आने वाले दिनों में मुख्य राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सभी जिलों के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों को और अधिक बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये।

डॉ. राजेश शर्मा ने गुरूवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वीडियो कक्ष से सभी जिलों के सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए संवाद किया और उनके कार्यों की समीक्षा की तथा उनकी समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली।

आयुक्त ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया एवं पत्रकारों के अधिस्वीकरण, विज्ञापन नियम, सोशल मीडिया, क्षेत्रप्रचार एवं मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों को कौशल मेडीकल पॉलिसी का लाभ दिलवायें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र प्रचार का जिलेवार प्लान बनाकर मुख्यालय भिजवाया जाये।

डॉ. शर्मा ने कहा सूचना का अधिकार के अन्तर्गत आने वाले सभी प्रकरणों का समय पर निस्तारण किया जाये। उन्होंने सभी जिलों में रिक्त पदों एवं उनकी सूचना कार्यालयों की समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की। सभी अधिकारियों ने भविष्य में जनसम्पर्क कार्यों में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने का विश्वास दिलाया।

वीडियो कॉन्फ्रेन्स के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री कैलाश यादव, अतिरिक्त निदेशक (सूजस) श्री प्रेम प्रकाश त्रिपाठी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।