

कनाडा स्थित एक भारतीय रेस्टोरेंट में धमाका होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक यह धमाका रेस्टोरेंट में घुसे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया गया. कनाडा के मीडिया के मुताबिक यह घटना टोरंटो से सटे मिसीसौगा शहर में स्थित बॉम्बे भेल नाम के रेस्टोरेंट में हुई.
स्थानीय पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेस्टोरेंट में दो संदिग्ध घुसे और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के जरिये विस्फोट कर दिया. इसके बाद वे वहां से भाग निकले. रेस्टोरेंट के सुरक्षा कैमरों में दोनों संदिग्धों को देखा जा सकता है. हालांकि उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे. फिलहाल इस धमाके की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
घटना के बाद रेस्टोरेंट को खाली करा लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए टोरंटो ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.