फेसबुक ने किए कई बड़े बदलाव, अब प्राइवेसी पर होगा आपका कंट्रोल


फेसबुक डेटा चोरी का मामले सामने आने के बाद अब इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने प्राइवेसी सेटिंग्स में कई बड़े बदलाव किए है. इस तरह के मामले को दोबारा होने से रोकने के इरादे से फेसबुक ने नए प्राइवेसी टूल और सेटिंग के ऑप्शन दिए हैं.

इस नए टूल की मदद से यूजर यह तय कर सकेगा कि वह फेसबुक के साथ अपनी किन सूचनाओं और जानकारी को शेयर करना चाहता है.

सेंटिग्स में कई बदलाव

फेसबुक की चीफ प्राइवेसी एरिन एगन और डिप्टी जनरल काउंसेल ऐश्ले बेरिंगर ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ”कंपनी यह समझती है कि उसे लोगों को जागरूक बनाने के लिए और प्रयास करने होंगे. इन बदलावों पर पिछले कुछ समय से काम किया जा रहा है.”