जैतून उत्पादक किसानों ने की कृषि मंत्री से मुलाकात


जयपुर। जैतून उत्पादक कल्याण संघ के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को पंत कृषि मंत्री भवन में कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी से मुलाकात की। इस दौरान जैतून के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण सहित बहुपक्षीय विषयों पर वार्ता हुई।
श्री सैनी ने बताया कि प्रदेश में उत्पादित जैतून में कैंसर रोधी तत्व पाए गए हैं, इसलिए फार्मा कंपनियों से अनुबंध के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जैतून उत्पादक किसानों ने रामनिवास बाग स्थित मसाला चौक में जैतून उत्पादों के विपणन के लिए कियोस्क आवंटित करने की मांग की है, जिस पर जयपुर निगम के महापौर से वार्ता की जाएगी। जैतून के पोषक तत्वों के मद्देनजर इससे निर्मित उत्पादों को मिड डे मील में शामिल करने की मांग की गई है, इस पर भी शिक्षा मंत्री से वार्ता कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
इसके साथ ही जैतून फार्मों को एग्रो ट्यूरिज्म से जोड़ने पर भी चर्चा हुई, जिस पर कृषि मंत्री ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को साकार रूप देने के बात कही। बैठक में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नीलकमल दरबारी, अतिरिक्त निदेशक श्री मानाराम चौधरी, संयुक्त निदेशक श्री आर.के.यादवेन्द्र सहित कई उच्चाधिकारी उपस्थित थे।