फिल्म मेकर्स की साउथ के मार्केट पर नजर, ‘सूर्यवंशी’ को हिट कराने के लिए प्रभास से कराएंगे कैमियो


अक्षय कुमार इन दिनों ‘सूर्यवंशी’ के क्लाइमेक्स की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं। इस स्पेशल सीक्वेंस के लिए रणवीर सिंह पहले ही हैदराबाद रवाना हो चुके हैं। अजय देवगन भी वहां पहुंचने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म में एक्टर प्रभास का भी कै‍मियो है। स्पेशल सीक्वेंस का हिस्सा होने के साथ-साथ वे फिल्म को साउथ के मार्केट में प्रमोट करने का चेहरा भी बनेंगे।

इसलिए उठा रहे ये कदम : प्रभास की कास्टिंग के पीछे इरादा साउथ के मार्केट को टैप करना है। उनकी मौजूदगी से भी फिल्म हिट हो सकती है। हालिया रिलीज फिल्म ‘वॉर’ के साउथ से आए कलेक्शन ने मेकर्स को वहां के मार्केट में भी जाने को प्रोत्साहित किया है। खासतौर पर आंध्र प्रदेश के मार्केट में, क्योंकि वहां सिंगल स्क्रीन्स की तादाद एक हजार से ऊपर की है। डब वर्जन में वहां हिंदी की फिल्में धीरे-धीरे अपनी पैठ बनाने में लगी हैं। साउथ मार्केट में संभावनाएं महसूस करने के चलते सलमान खान भी अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ को साउथ की टेरिटरी में ले जा रहे हैं।

ब्लर हो रही है भाषाई रेखा : शाहिद कपूर के कॅरिअर की सबसे बड़ी हिट रही ‘कबीर सिंह’ को साउथ के ही संदीप रेड्डी ने डायरेक्ट किया। अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ भी राघव लॉरेंस ही डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर ने तेलुगु और प्रभास ने हिंदी में डायलॉग बोले।’ ‘सई रा…’ में बिग बी ने भी खुद अपने डायलॉग बोले हैं।

ट्रेड एक्सपर्ट बताते हैं : यह महज संयोग नहीं है कि साउथ की हिंदी रीमेक को वहीं के डायरेक्टर्स के द्वारा निर्देशित करवाया जा रहा है। बल्कि वहां के एक्टर्स को भी हिंदी फिल्मों में कास्ट किया जा रहा है। साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी साउथ में काम कर रहे हैं। जिनमें जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, विवेक ओबरॉय, रवि किशन जैसे स्टार्स हैं।

2345 से 2680 सिंगल स्क्रीन्स साउथ में : हाल ही में सलमान खान ने चिरंजीवी के साथ एक एड भी किया है। वे साउथ में सिंगल स्क्रीन्स की तादाद को देखते हुए वहां फिल्म रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे इंडिया में 2400 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन हैं। सिंगल स्क्रीन्स की तादाद 6700 है। उनमें से 2345 से 2680 सिंगल स्क्रीन्स अकेले साउथ की टेरेटरी में हंै। ऐसे में कलेक्शन के लिहाज से साउथ बॉलीवुड मेकर्स के लिए अच्छी जगह है।

साउथ की रीमेक हिंदी फिल्में जो हिट हुईं

तेलुगु  हिंदी रीमेक  टोटल कमाई
अर्जुन रेड्डी कबीर सिंह 278.24 करोड़ रुपए
टेंपर सिम्बा 240.31 करोड़ रुपए
कशानम बागी 2 164.38 करोड़ रुपए
किक किक 231.85 करोड़
विक्रमाकुडू राउडी राठौर 133.25 करोड़