

साउथ इंडियन फिल्म के सुपरस्टार कमल हासन कई दिनों से अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ के पोस्ट-प्रोडक्शन काम में बिजी थे, जो काफी समय से कई कारणों से अटकी हुई थी. हासन ने लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड स्टूडियो में अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म के डबिंग के काम को पूरा कर लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने एक फोटो शेयर कर दी है. इस फोटो में कमल हासन अपनी पोस्ट-प्रोडक्शन टीम के साथ नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म का पहला भाग ‘विश्वरूपम’ बहुत ही विवादों में रिलीज़ किया गया था हालाँकि फिल्म काफी सक्सेस रही थी. फिल्म के दुसरे भाग के अधिकांश हिस्से की शूटिंग भी उसी समय की गई थी. लेकिन फिल्म का दूसरा भाग फाइनेंशियल कारणों के चलते पूरा नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल की शुरुआत में कमल ने इस बात की घोषणा की थी कि, प्रोडक्शन हाउस ‘राज कमल इंटरनेशनल फिल्म्स’ ने इस फिल्म की जिम्मेदारी ली है और फिल्म जल्द ही पोस्ट-प्रोडक्शन कामों को ख़त्म कर रिलीज़ कर दी जाएगी.