

आज का समय ऐसा है कि कुछ भी छोटी बड़ी जरुर को पूरा करने के लिये पैसे की जरूरी होती है। जिस तरह से मंहगाई बढ़ रही है, उस हिसाब से इनकम जितनी भी हो कम ही पड़ती है। ऐसे में उनके लिए जीवन-यापन एक बड़ी समस्या बन जाती है। इस लेख में हम धन वृद्धी के लिये उपाय बता रहें हैं।
- शुक्रवार की सुबह स्नान करने के बाद लक्ष्मीजी की मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद मूर्ति की विधिवत पूजा करें। लक्ष्मीजी के चरणों में इत्र लगाएं और इस मंत्र का 5 माला जप करें ऊँ ह्लीं ऐं क्लीं श्री ।
- मंत्र जाप करने के बाद किसी ब्राह्मण और कुंवारी कन्या को भोजन करा र सामर्थ के अनुसार दक्षिणा, वस्त्र, आदि भेंट स्वरूप प्रदान करें। इसके बाद लक्ष्मीजी की मूर्ति को पूजा स्थान या कार्यस्थल पर स्थापित कर दें। ऐसा करने से हर समस्या का निदान होता है और धन का आगमन होने लगेगा।
- गुरुवार के दिन पीले रंग के रूमाल को किसी मंदिर में ले जाएं, वहां लगे तुलसी के पौधे के आस-पास उगी घास को तोड़कर कपड़े में रखकर ले आएं। इस कपडें को व्यापार स्थल या घर में रख दें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में व्यापार में वृद्धि के साथ साथ धन लाभ भी होने लगेगा।