

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस में बीती देर रात आग लग गई। छह दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। मरीजों को दूसरे वाॅर्ड में शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल में दो माह में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले लगी आग में एक महिला की मौत हो गई थी।
मरीजों को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट
बीती रात मरीजों व स्टाफ ने धन्वंतरि ओपीडी के पास आग की लपटें देखीं। इस पर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग मेन बिल्डिंग के ओटी-2 में लगी। स्टाफ ने वहां से मरीजों को 3 एबी वार्ड में शिफ्ट कर दिया। थोड़ी देर में एक के बाद छह दमकल वहां पहुंच गईं। तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आग से वहां काफी धुआं हो गया। इससे आग पर काबू पाने में परेशानी आई।
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहां पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डीएस मीणा ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि आग बुझाते समय शीशा गिरने से एक फायरमैन को चोट पहुंची जिसका तुरंत इलाज कर दिया गया। अब अस्पताल प्रशासन इसकी जांच करेगा कि आग कैसे लगी। शुरूआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले अस्पताल के लाइफलाइन स्टोर में आग लगी थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था।