लखनऊ: आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से आ रही एक डबल डेकर बस के पिछले पहिए में रेवड़ी टोल प्लाजा से पहले अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में पूरी बस धू-धू कर जल उठी, लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी 39 यात्री सुरक्षित बच गए।

इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि बस टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले पहुंची ही थी कि अचानक पिछले पहिए से धुआं उठने लगा। सड़क किनारे चाय बेचने वालों ने यह देखकर बस चालक को आग की सूचना दी। चालक ने तुरंत बस रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा।

इसके बाद चालक ने बस को आगे बढ़ाकर टोल प्लाजा के पास खड़ा किया, लेकिन वहां आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। देखते ही देखते आग भड़क उठी और पूरी बस लपटों में घिर गई।

सूचना पर काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। करीब 50 मिनट बाद फायर की तीन गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इंस्पेक्टर राठौर के अनुसार, हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से रवाना किया गया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण पहिए में घर्षण या तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। जांच जारी है।