पहला ऑनलाइन फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया


जयपुर। नगर निगम जयपुर मुख्यालय पर शुक्रवार को आयुक्त रवि जैन ने आवासीय भवन निर्माण के लिए बृजमोहन और राजेश शर्मा को पहला ऑनलाइन अस्थाई फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया। इस अवसर पर उपायुक्त फायर शिप्रा शर्मा और मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया उपस्थित थे।

आयुक्त रवि जैन ने बताया कि नगर निगम जयपुर द्वारा ऑनलाइन फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने से सिस्टम में पारदर्शिता में पैदा होगी।

आयुक्त ने बताया कि नगर निगम जयपुर द्वारा फायर एनओसी, बिल्डिंग परमिशन, लाइसेंस, यूडी टैक्स आदि ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी तो लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा। इससे लोगों की भाग-दौड़ बचेगी और सिस्टम में काफी सुधार होगा। ऑनलाइन फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र का कार्य स्मार्टराज प्रोजेक्ट के माध्यम से करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में नगर निगम जयपुर की अग्निशमन शाखा द्वारा सभी फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इससे आवेदक घर बैठे आवेदन कर सकता है और उसे समस्त जानकारियां ऑनलाइन प्राप्त हो जाएंगी और घर बैठे ही ऑनलाइन एनओसी प्राप्त हो सकेगी।