

19 साल पुराने काला हिरण मामले में जोधपुर कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा। कोर्ट ने सलमान खान समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद करने को कहा है। कोर्ट के फैसले से पहले तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम, सैफ अली खान जोधपुर पहुंचें। जोधपुर एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस तब्बू को छेड़खानी की शर्मनाक घटना का सामना करना पड़ा। जोधपुर एयरपोर्ट से निकले के दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ थी।
जब तब्बू वहां से निकल रही थीं तो एक शख्स ने सुरक्षाकर्मियों के बीच घुसते हुए तब्बू को गलत तरीके से छूओ। हालांकि तब्बू के सुरक्षा गार्ड्स ने शख्स को फौरन ही वहां से हटा दिया, लेकिन तब्बू इस बात से बेहद गुस्से में नजर आई और पीछे पलटकर उन्होंने शख्स को चेतावनी दी।
गौरतलब है कि 1998 में हम साथ साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरन के शिकार का आरोप लगा था। वहीं फिल्म में उनके साथी कलाकार नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान भी उस वक्त सलमान के मौजूद थे। उनपर शिकार के लिए उकसाने का आरोप लगा था। 5 अप्रैल को कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी।