इस हसीना के लिए इलियाना ने कटरीना का पत्ता काटा!


इस फिल्म में शाहिद एक वकील के रोल में होंगे । वहीं फिल्म की हीरोइन के नाम का खुलासा अबतक नहीं हुआ है । हालांकि पिछले काफी दिनों से इस फिल्म की हीरोइन को लेकर खूब खबरें बनी । कभी कहा गया कि फिल्म में श्रद्धा कपूर दिखेंगी । तो कभी वाणी कपूर का नाम आया । वहीं कटरीना का नाम तो फिल्म के लिए फाइनल माना जा रहा था । अब लीजिए कहा जा रहा है कि फिल्म में इलियाना डिक्रुज शाहिद के साथ काम करती हुई नजर आएंगी ।

जी हां, इस फिल्म में शाहिद के साथ इलियाना नजर आएंगी । मतलब साफ है कि इलियाना ने कटरीना का पत्ता काट दिया है । बता दें कि इससे पहले इलियाना शाहिद के साथ फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में नजर आ चुकी है । ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ अगले साल जन्माष्टमी के मौके पर 31 अगस्त को रिलीज होगी ।