नोटबंदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कामयाबी: फोर्ब्स


प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया की 10 ताक़तवर शख़्सियतों में नौवां स्थान दिया है. यही नहीं पत्रिका ने नोटबंदी के फैसले को नरेंद्र मोदी की बड़ी सफलता भी माना है.

द फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक फोर्ब्स की सूची में नरेंद्र मोदी दुनिया की कई नामी हस्तियों से आगे हैं. इनमें फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क ज़ुकरबर्ग (13वां स्थान), ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे (14वां स्थान) चीन के प्रधानमंत्री ली केक़ियांग (15वां स्थान) और एपल के सीईओ टिम कुक (24वां स्थान) शामिल हैं. पत्रिका के मुताबिक, ‘दुनिया में सबसे अधिक आबादी (130 करोड़ के लगभग) वाले दूसरे बड़े देश भारत में मोदी अब भी बेहद लोकप्रिय हैं. उन्होंने अपने आप को वैश्विक नेता के तौर पर स्थापित किया है.’

फोर्ब्स के मुताबिक, ‘मोदी जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की धुरी के तौर पर उभरे हैं. उन्होंने पिछले चार सालों में अपने देश में कई बड़े और साहसिक फैसले किए. इनमें नवंबर-2016 में नोटबंदी का फैसला भी शामिल है. इसके जरिए कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए देश के मौद्रिक तंत्र से दो बड़े नोटों को (500 और 1,000 के) हटाया गया था.’ हालांकि दिलचस्प ये है कि इसी पत्रिका ने 24 जनवरी 2017 को नोटबंदी के फैसले को ‘जनता की संपत्ति की बड़े पैमाने पर लूट’ करार दिया था.

बहरहाल अब पत्रिका की राय बदली दिख रही है. वैसे इसकी ताज़ा सूची में इस बार दुनिया का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बताया गया है. उनके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप, जर्मनी की चांसलर अंगेला मेर्कल, अमेज़न के सीईओ जेफ़ बेज़ॉस, रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस, बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (युवराज) मोहम्मद बिन सलमान अल-सऊद का नाम है.