राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर की थी भड़काऊ टिप्पणी, युवक के खिलाफ मामला दर्ज


जयपुर । भारत बंद के दौरान 10 अप्रैल को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शांति की अपील संबंधी ट्वीट पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ सोढाला थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निजी सचिव देवाराम सैनी ने प्रभाकर पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया है कि गहलोत के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए उनके घर पर हमला करने की धमकी डाली गई। साथ ही इसमें उनके घर पर हमला करने वाले को 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई। जिस ट्विटर हैंडल से धमकी दी गई, वह प्रभाकर पांडे का होना पता चला। पुलिस ने आरोपी प्रभाकर पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गहलोत को ट्विटर पर धमकी मिलने के बाद जयुपर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई थी। धमकी के बाद गहलोत के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गर्इ थी।