

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह को अपनी भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) का मुखिया नियुक्त किया है। बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकरी दी। अजीत आईपीएल-2018 से पहले अपना पदभार संभालेंगे। वह मुम्बई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय से काम करेंगे। 1982 राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी सिंह 30 नवंबर 2017 को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे। इसके अलावा बीसीसीआई ने अपनी एसीयू के सलाहकार पूर्व दिल्ली कमिश्नर नीरज कुमार के कार्यकाल को 31 मई तक का विस्तार दे दिया है। बीसीसीआई ने पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई के साथ करार किया है। आईसीसी आईपीएल पर करीबी तौर से नजर रखेगी।