

दवा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड की शिकायत पर ये कार्रवाई की। शिविंदर रेलिगेयर फिनवेस्ट के पूर्व प्रमोटर हैं।
शिकायत के मुताबिक शिविंदर सिंह और अन्य लोगों पर 740 करोड़ रुपए का फंड डायवर्ट करने के आरोप हैं। इस मामले में शिविंदर के भाई मलविंदर भी आरोपी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मलविंदर की तलाश की जा रही है। रेलिगेयर फिनवेस्ट ने दिसंबर में शिविंदर और मलविंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।