

जैसलमेर जिले में श्री क्षत्रिय युवक संघ के चार अलग-अलग प्राथमिक प्रशिक्षण शुरू हुए जिसमें झिझनियाली प्रांत में नरसिंहो की ढाणी,रामगढ़ प्रांत में दामोदरा और रामदेवरा – नाचना प्रांत के ताड़ाना व रामदेवरा में बालिका प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुए।
झिंझनियाली प्रांत के नरसिंगो की ढाणी में श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ।
प्रारंभ में शिविर संचालक भोजराज सिंह तेजमालता द्वारा ध्वजारोहण करवा कर आए हुए शिविरार्थियों के भाल पर तिलक लगाकर कर उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात गिरधर सिंह जोगीदास गांव द्वारा स्वागत सहगीत करवाया गया ।
शिविर संचालक भोजराज सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कहा की सृष्टि त्रिगुणात्मक जिसमें सत्व रज और तम का समावेश रहता है हमारे अंदर रजोगुण भाव अधिक है जो व्यक्ति को क्रियाशील होने को प्रवृत् करता है इसलिए
कुछ ना कुछ कर्म करेगा अच्छे राह की ओर चला गया तो वह एक नेक इंसान बनकर अन्य जनों का प्रेरक बनेगा और दूसरी संगति में चले जाने पर भटक जाएगा, और विनाश का कार्य करेगा। संघ हमें अच्छे कार्य की ओर प्रवत करता है,
उन्होंने कहा कि
युवा ही इस राष्ट्र और समाज की उज्जवल थाती है इसलिए अगर देश के युवा श्रेष्ठ व संस्कारित होंगे तभी समाज व राष्ट्र आगे बढ़ेगा।
शिविर में आसपास क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शिवरार्थि इसमें भाग ले रहे जिनको विभिन्न गतिविधियों द्वारा जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया जाएगा।
इसी प्रकार रामगढ़ प्रांत के दामोदरा गांव में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ स्वयंसेवको के भाल पर तिलक कर शिविर संचालक नरेंद्र सिंह तेजमालता द्वारा स्वागत किया गया।
प्रांत के आस पास गांवों से स्वयंसेवक इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आए हैं जिनको सामूहिक संस्कारमय कर्म प्रणाली द्वारा श्रेष्ठ जीवन का अभ्यास करवाया जाएगा।
इसी प्रकार नाचना रामदेवरा प्रांत के ताड़ाना में चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ,
शिविर संचालक नरपत सिंह राजगढ़ द्वारा आए हुए शिविरार्थियों के भाल पर तिलक कर उनका स्वागत किया गया स्वागत उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हम विभिन्न गांवों से यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने आए हैं इसलिए या मन की एकाग्रता की बहुत आवश्यकता है हमें अपने मन को पूरी तरह से इसी शिविर में रखना होगा जिससे यहां पर बताई गई प्रत्येक बात हमारे जीवन में बड़ा महत्व रखेगी।
रामदेवरा में चल रहे बालिका प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संचालिका रतन कंवर सेतरावा ने कहा कि
संघ हमें बहुत कुछ देगा प्राप्त वही करेगा जो जागृत होगा।
इन शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त करने आए हैं जिन्हें खेलों व चर्चा के माध्यम से जीवन में सर्वांगीण विकास कैसे बने इसका अभ्यास करवाया जाएगा।
जिले में चल रहे प्रशिक्षण शिविरों मे संभाग प्रमुख तारेंद्र सिंह झिंझनियाली का एक दिन का प्रवास रहेगा।
संभागीय मीडिया प्रभारी हिंदूसिंह म्याजलार ने बताया कि जैसलमेर संभाग में कुल 4 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 3 बालक वर्ग वह एक बालिका शिविर रामदेवरा में चल रहा है जिसमें प्रातः जागरण से लेकर रात्रि विश्राम तक व्यवस्थित रूप से विभिन्न गतिविधियों द्वारा उनके जीवन को संस्कारयुक्त व अनुशासित बनाने का अभ्यास करवाया जाएगा साथ ही संघ कार्य गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी।