

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर सुरक्षाकर्मियों से पार्सल के नाम पर रुपए ऐंठने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम धीरज मोरे (19) है। वह पहले भी तीन बार सुरक्षाकर्मियों से पार्सल के नाम पर रुपए लेकर जा चुका है। धीरज ने मातोश्री पहुंचकर सुरक्षाकर्मियों से कहा था कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने पार्सल मंगाया है। कर्मचारियों के तस्दीक करने पर उसकी पोल खुल गई।
- एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि धीरज मध्य मुंबई के परेल क्षेत्र में रहता है। वह पहले पार्सल पहुंचाने का काम करता था। पहले भी उसे इस तरह की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है।
- डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने कहा कि मोरे पहले भी तीन बार मातोश्री आ चुका है। उसने पहले हेडफोन, एक कॉपी और एक कम्प्यूटर माइक की डिलीवरी की और स्टाफ को धोखा देकर करीब 8500 रु. ले लिए थे। घटना के बाद मातोश्री में सुरक्षा बढ़ाई गई।