

बाबा रामदेवरा पैदल यात्रा 25 दिसंबर को
बीकानेर। बीकानेर गंगाशहर पाबु चौक से फ्रैन्ड्स क्लब संस्था बाबा रामदेवरा पैदल यात्रा 25 दिसंबर को सुबह 4.00 बजे गंगाशहर से रवाना होगी।
31 तारीख को बाबा रामदेव जी का विशेष आरती पूजन का कार्यक्रम किया गया है संघ के अध्यक्ष नवरत्न दैया ने बताया है कि संघ में कुल 21 यात्री होंगे तथा इस पैदल यात्रा मे एक छोटा बच्चा मोहित सोनी भी यात्रा दुसरी बार बाबै के यात्रा करेगा 7 दिन में यात्रा पूरी होगी विभिन्न मार्गो से होते हुए 31 तारीख को शाम 4:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी संघ के कोषाध्यक्ष जयकिशन सोनी (जेके) ने कहा है कि शाम को विशेष आरती वह प्रसाद कार्यक्रम रखा है। पद यात्रा में रामदेव जी उपाध्याय, शंकर, औ पी, जय किसन, मोहीत , बजरंग दैया,गेनाराम दैया, नवरतन दैया, पुखराज दैया, मनोज दैया, सुखाराम, राकेश गहलोत, सकरण मारू, मगाराम गाट, ईलु, सीताराम , सुनील, पपु काका, निखिल सोनी, सजय धोबी, रसोईया पवन, कुम्भाराम गाडी वाल यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं।