

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-तृतीय चरण
जयपुर। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के जल संरक्षण के कार्यो को गति देकर गुणवता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें।
श्री वेदिरे मंगलवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की निर्देशन समिति की बैठक में कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
इस दौरान कार्यो की स्वीकृति, कार्यो की शुरूआत एवं अब तक पूर्ण हो चुके कार्यो की जिलेवार समीक्षा की गई।
उन्होंने द्वितीय चरण के कार्यो से हुए लाभ का मूल्याकंन करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज श्री सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन सचिव जलदाय श्री रजत मिश्र, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन श्री शिखर अग्रवाल, शासन सचिव ग्रामीण विकास श्री रोहित कुमार, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण श्री एम.एस. काला, शासन सचिव वन विभाग श्री वाई के दक, आयुक्त जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण श्री अनुराग भारद्ववज सहित संबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।