गैंगस्टर लॉरेंस ग्रुप ने दी सलमान को जान से मारने की धमकी, जोधपुर में 27 को पेशी


फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। पहले पंजाब-हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी। अब इसी गैंग से जुड़े संगठन सोपू ने सोशल मीडिया पर यह धमकी दी है। पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में 27 सितंबर को सलमान खान को सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश होना है। इससे पहले यह धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। सोपू के फेसबुक पेज पर गैरी शूटर नामक युवक ने सलमान के चित्र पर लाल क्रॉस लगाकर धमकी लिखी है।