सोने-चांदी की चमक घटी


अमेरिका और चीन के बीच जारी तनातनी के कारण सोने के लगभग 15 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से शुरू हुई मुनाफावसूली के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 35 रुपये लुढ़ककर 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

औद्योगिक मांग घटने से चाँदी भी 100 रुपये की गिरावट में 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से भी पीली धातु को बल मिला है लेकिन निवेशक इसकी कीमतों में आयी जबरदस्त तेजी को भुनाने में जुट गये हैं जिससे इसकी चमक फीकी पड़ी है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.50 डॉलर फिसलकर 1,347.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.5 डॉलर प्रति औंस की गिरावट में 1,346.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.50 डॉलर की गिरावट में 16.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।