सोना व चांदी के आज के दाम


आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में सुधार देखा गया। सोना 175 रुपए सुधरकर 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर दर्ज हुआ। वहीँ चांदी 150 रुपए तेजी के साथ 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। व्यापारियों का मानना है कि सकारात्मक वैश्विक संकेत के अलावा यूएस टैक्स रिकॉर्म्स बिल के चलते डॉलर में तेजी देखने को मिल रही है।  इस कारण घरेलू ज्वैलर्स की ओर से खरीदारी में तेजी देखने को मिली है। इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 1264 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 16.16 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।