सोने का दाम मामूली घटकर हुआ 31,650 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी में आई 100 रुपए की तेजी


विदेशों में मिलेजुले रुख के बीच स्‍थानीय सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं की मांग घटने की वजह से गुरुवार को सोने का भाव मामूली 10 रुपए कमजोर होकर 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की खरीदारी बढ़ने से चांदी की कीमत आज 100 रुपए बढ़कर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू हाजिर बाजार में उच्‍चतम स्‍तर पर स्‍थानीय ज्‍वैलर्स और रिटेलर्स की मांग कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों पर दबाव बना है। वैश्विक स्‍तर पर सिंगापुर में सोना 0.07 प्रतिशत कमजोर होकर 1202.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी 0.04 प्रतिशत घटकर 14.22 डॉलर प्रति औंस रह गई।

राष्‍ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का भाव 10-10 रुपए घटकर क्रमश: 31,650 रुपए और 31,500 रुपए प्रति किलोग्राम रही। हालांकि गिन्‍नी का भाव 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।

दूसरी ओर चांदी हाजिर का दाम आज 100 रुपए बढ़कर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। जबकि साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 155 रुपए घ्‍ज्ञटकर 37,320 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। हालांकि चांदी सिक्‍का खरीद 72,000 रुपए और बिक्री 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।