

आज सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई हैं। सोना 70 रुपये कमी के साथ 29580 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा। वहीँ चांदी 100 रुपये लुढ़ककर 37800 पर बोली गई।
सोने के दामों में कमी की प्रमुख वजह सुस्त मांग हैं। कारोबारियों की मानें तो स्थानीय स्तर पर सोने की मांग बहुत कम है। इसीलिए विदेश में बढ़ने के बावजदू स्थानीय बाजार में कीमतें गिरी हैं।
इस दिन सोना आभूषण के भाव 70 रुपये घटकर 29 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 400 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही।
देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29580 रुपये और 29430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते हफ्ते सोने की कीमतों में 850 रुपये की गिरावट की दर्ज की गई है। गिन्नी के भाव हालांकि, 24400 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रहे हैं।