सोना 545 रुपये चमका,चांदी 500 रुपये उछली


अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में आयी उछाल के बल पर स्थानीय स्तर पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 545 रुपये चमककर 31,835 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी 5०० रुपये की छलांग लगाकर 39,6०० रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढोतरी करने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी देखी गयी जबकि शेयर बाजार और मुद्रा बाजार में नरमी का रूख रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 39.45 डॉलर चढ़कर सप्ताहांत पर 1,347.95 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी सोना वायदा भी 37.7० डॉलर की साप्ताहिक उछाल लेकर 1,347.3० डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर में भी ०.34 डॉलर की तेजी और यह 16.54 डॉलर प्रति औंस पर रही। वैश्विक स्तर पर आयी तेजी के बल पर बीते सप्ताह स्थानीय बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने के बीच तेजी दर्ज की गयी। सोना स्टैंडर्ड 545 रुपये उछलकर 31835 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह से सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31685 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,8०० रुपये पर टिकी रही। चाँदी हाजिर 5०० रुपये की साप्ताहिक उछाल लेकर 39,6०० रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चाँदी वायदा भी 5०5 रुपये की बढ़त लेकर 38,875 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,००० -1,००० रुपये चढ़कर क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा बोला गया।