

वैश्विक स्तर पर साप्ताहांत पर कीमती धातुओं में आयी तेजी के बल पर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये उछलकर 32,080 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 200 रुपये की तेजी लेकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में सप्ताहांत पर कारोबार के दौरान अंतिम चरण में तेजी रही। इस दौरान सोना हाजिर उछलकर 1315.14 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा भी बढ़त के साथ 1310.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी में भी तेजी दर्ज की गयी और यह 16.50 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।