

वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा पर बने दबाव और वैवाहिक मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 225 रुपये चमक कर 32,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 200 रुपये की छलांग लगाकर 40,700 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया है। तेल की कीमतों में आयी तेजी के कारण कीमती धातु दबाव में है। इस कारण से ग्राहकी सुस्त रहने से सोना हाजिर 0.38 प्रतिशत उतरकर 1325.24 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा हालांकि इस दौरान उतार चढ़ाव के बीच पिछले सत्र के आसपास 1322.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। इस दौरान चांदी 0.53 प्रतिशत उतरकर 16.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। स्थानीय बाजार में पीली धातु में तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 225 रुपये चढकर 32,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 32,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये के भाव पर स्थिर रही। चाँदी की माँग आने से इसके भाव भी बढ़त में रहे। चाँदी हाजिर 220 रुपये उछलकर 40,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी वायदा 100 रुपये उठकर 39,575 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी पिछले स्तर क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।