विकास प्रदर्शनी का हुआ लोकार्पण सरकार ने बदली है राजस्थान की तकदीर – कृृपलानी


जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृृपलानी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृृत्व में राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षों में विविध लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राजस्थान की तकदीर बदली है।
श्री कृपलानी वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को प्रतापगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों से प्रदेश मंर जलस्तर के बढ़ने की जानकारी दी और कहा कि इससे आने वाले वर्षों में राजस्थान की तस्वीर ही बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत हुए कार्यो से भम जल स्तर बढ़ा है वहीं पेयजल से प्रभावित कई क्षेत्रो में अब टेंकरों से सप्लाई नहीं करनी पडे़गी। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी गौरव पथ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्नपूर्णा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, न्याय आपके द्वार अभियान सहित अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से पिछले चार वर्षों में लोगों को मिली राहत के बारे में जानकारी दी और कहा कि सरकार ने इन अनूठी योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति को लाभांवित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त नगर निकायों में ढाई-ढाई करोड़ की लागत से गौरव पथों के निर्माण तथा अन्य विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़- प्रतापगढ़ के सांसद श्री सी.पी.जोशी ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने चार वर्ष के कार्यकाल में गांव, गरीब के विकास के लिए लागू की हैं। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र होने के कारण प्रतापगढ़ जिले को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का अपूर्व लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने छोटे-छोटे गांव-ढाणियों में अभियान के तहत हुए कार्यों के साथ भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से प्राप्त हो रहे लाभों  की भी जानकारी दी तथा इसे राज्य सरकार का अभिनव प्रयास तथा गांव-गरीब की तकदीर बदलने वाली योजना बताया। उन्होंने राजस्थान को एलईडी लगाने, कौशल विकास योजना सहित अनेक योजनाओं में राजस्थान को देश में नंबर वन बताया। सांसद जोशी ने सरकार द्वारा प्रतापगढ़ जिले के लिए एक हजार करोड़ की योजनाओं को प्रस्तावित करने के साथ विकास के नवीन आयाम दिलाने की भी बात की।
समारोह में विधायक गौतम मीणा ने कहा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्यों से वर्षा ऋतु में व्यर्थ बहकर जाने वाला पानी रूका है और इससे स्थानीय किसानों और अन्य लोगों केा बहुत लाभ होगा। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और अन्नपूर्णा योजना के नवाचारों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
विधायक नवनीतलाल निनामा ने राज्य सरकार के चार वर्षीय कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अब नया जमाना आया है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खूब विकास हो रहा है। उन्होंने भामाशाह योजना में मुख्यमंत्री ने महिलाओं केा मुखिया बनाकर परिवार को सशक्त करने के कार्य को भी ऎतिहासिक कार्य बताया तथा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए राजश्री योजना के क्रियान्वयन की तारीफ की।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती सारिका मीणा ने अपने वक्तव्य का आरंभ बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने वाली कविता से किया और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में कई कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है जिससे आने वाले समय में महिलाओं को संबल प्राप्त हेागा। उन्होंने टीएडी मंत्री नंदलाल मीणा द्वारा जिले के विकास के लिए किए गए अभूतपूर्व सहयोग का भी स्मरण किया।
दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए जिला स्तरीय समारोह के आरंभ में जिला कलक्टर नेहा गिरि ने स्वागत उद्बोधन दिया। स्वायत्त निकाय, शहरी विकास और आवासन मंत्री श्री श्रीचंद कृृपलानी के आतिथ्य में आयोजित समारोह में लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ के सांसद श्री सी.पी.जोशी, धरियावद विधायक श्री गोतमलाल मीणा, घाटोल विधायक श्री नवनीतलाल निनामा, जिला प्रमुख श्रीमती सारिका मीणा, नगरपरिषद सभापति कमलेश डोसी, जिला कलक्टर नेहा गिरि, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, समाजसेवी धनराज शर्मा, उप जिला प्रमुख श्री आशीष जैन, प्रधान कारी बाई, सुमन मीणा, महावीर सिंह कृृष्ष्णावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीसी गर्ग, उपवन संरक्षक सुगनाराम जाट सहित जिलेभर से कई जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।
लाभार्थियों को राहत प्रदान
मुख्य समारोह में राज्य सरकार की विभिन्न लोकहितकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरण एवं विभिन्न प्रतिभ्रगियो को पुरस्कृत किया गया । श्रमिक कल्याण के तहत दुर्घटना में मृतको के आश्रितो एवं घायलों को मुख्य अतिथि द्वारा राहत प्रदान की गई। अल्प संख्यक शिक्षा ऋण, स्टेट ग्राण्ट एक्ट के पट्टो का वितरण,राष्ट्रीय आजिविका मिशन की स्वीकृृतियां, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भी वितरित किये गये । इसके अलावा कृषक सारथी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सृजन योजना, जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओ, महिला स्वयं सहायता समूहो तथा कौशल आजीविका मिशन द्वारा युवाओ को नियुक्ति पत्र और विभिन्न योजनाओं में लाभान्वितो को चैक वितरित किये गये ।
विकास प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
इस मौके पर मुख्य अतिथि के बिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी व अन्य अतिथियों ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार व जिले की चार वर्षीय विकास यात्रा पर लगाई गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जनसंपर्क अधिकारी टी.आर. कण्डारा ने अतिथियों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। अतिथियों ने प्रदर्शनी में राज्य सरकार के चार वर्षीय कार्यकाल दौरान विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित चित्रों को देखकर खुशी जताई। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बांसवाड़ा के सहायक निदेशक कमलेश शर्मा, विभागीय कार्मिक मनीष वर्मा, दशरथ लबाना, राजकुमार लबाना भी मौजूद थे।
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन, लघु फिल्म की हुई लॉन्चिंग ः
जिला स्तरीय समारोह में राज्य सरकार के चार वर्षों में जिले में हुए विकास कार्यों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई चार वर्षीय विकास यात्रा पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन तथा लघु फिल्म की लॉन्चिंग की गई।
जिला स्तरीय फोटो प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित ः
समारोह में राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित की गई जिला स्तरीय फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।  जिलेभर के 12 प्रतिभागियों द्वारा विकास की बहुरंगी झलक 52 फोटोग्राफ्स में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान पर आधारित मनीष वर्मा के फोटो को प्रथम स्थान पर, जलग्रहण विभाग के कार्यों की झलक दिखलाते विभागीय अधीक्षण अभियंता गणेश लाल रोत के फोटो को द्वितीय स्थान तथा महेश राव द्वारा प्रस्तुत जनजाति आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के फोटो को तृतीय स्थान पर रहने पर जिला स्तरीय समारोह में नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।
विभागीय स्टाल्स पर मिली जानकारी ः
जिला स्तरीय समारोह में अलग-अलग विभागों द्वारा स्टॉल्स लगाते हुए विभागीय योजनाओं के बारे में समारोह में सम्मिलित होने वाले लोगों को जानकारी प्रदान की गई। यहां पर आज नगरपरिषद, वन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, जिला परिषद, कृषि, पशुपालन, कौशल विकास एवं उद्यमिता, सहकारिता, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान, आयुर्वेद,एवीवीएनएल, आईसीडीएस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जलग्रहण, जलसंसाधन, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी व संचार, अल्पसंख्यक मामलात, चिकित्सा, आयुर्वेद, पीएचईडी, साक्षरता एवं सतत शिक्षा, रोजगार, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, उद्योग, पुलिस,ग्रामीण विकास के साथ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, अन्नपूर्णा भण्डार, ग्रामीण विकास ट्रस्ट, ईफको आदि की स्टाल्स पर संबद्ध गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शित की गई थी। समारोह में शामिल हजारों लोगों ने इन स्टाल्स पर जानकारी व साहित्य प्राप्त किया।