

राखी सावंत ने हाल ही में कंडोम ऐड की टाइमिंग को लेकर किए गए बदलाव पर ही सवाल खड़े कर दिए। इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री द्वारा हाल ही में कंडोम ऐड को लेकर नई टाइमिंग जारी की गई है।
इसके मुताबिक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ऐसे विज्ञापन बैन रहेंगे। इस पर राखी ने कहा- अगर इंडिया में कंडोम के ऐड बैन किए गए तो इससे देश में एड्स का खतरा बढ़ जाएगा। लगता है सरकार चाहती है कि लोगों को ये खतरनाक बीमारी हो जाए।
राखी ने कहा, सरकार ने सनी लियोनी और बिपाशा बसु के कंडोम ऐड पर तो रोक नहीं लगाई, लेकिन उन्हें जैसे ही मालूम चला कि मैं भी इसी तरह का ऐड कर रही हूं तो उन्होंने इसे बैन करने का फैसला कर लिया।