

जयपुर। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों एवं पशुपालकों की खुशहाली के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार किसानों की आय वर्ष 2022 तक दुगनी करने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए हम सब को कृषि एवं पशुपालन में नये नये नवाचार कर किसानों की आमदनी बढानी होगी ।
श्री शेखावत शुक्रवार को टोंक जिले के भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के विशाल प्रांगण में किसानों एवं पशुपालकों की विशाल जन सभा को मुख्य अतिथि के रूप में सबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना हैं कि वर्ष 2022 तक भारत विकसित देशो की पंक्ति में खडा हो सके। उन्होने कहा कि विकसित भारत के विकास का मार्ग किसान के घर से ही प्रारंभ होता हैं। जब हमारा अन्नदाता एवं पशुपालक खुशहाल एवं सपन्न होगा तब ही देश खुशहाल एवं सपन्न होगा । उन्होने कहा कि पहले हमारे अन्नदाता की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी । लेकिन हमारे कृषि के वैज्ञानिकों ने कृषि के क्षेत्र मे आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर देश को खाद्यान्न के क्षेत्र मे आत्म निर्भर बनाया हैं। इसमें हमारे किसान भाईयों का योगदान भी कम नही है।
केन्द्र कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि किसानों की आय दुगनी हो इसके लिए हमे लक्ष्य निर्धारित करने होगें । इसके लिए केन्द्र सरकार ने जो वायदे आमजनों से किये हैं वो निर्धारित समय तक आवश्यक रूप से पूरे करेगें। उन्होने कहा कि हम चांद एवं मंगलग्रह पर पहुंच गये लेकिन हमारे ग्रामीण अंचल में चिमनी एवं घट्टी से काम चला रहे हैं। केन्द्र सरकार ने गांवों की सुध ली और 18 हजार गांवों में विद्युत कनेशन कर परिवर्तन लाने का काम किया हैं।
श्री शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेशन देकर लाभान्वित किया हैं । इस प्रकार से अन्य और भी कल्याणकारी योजनाऎं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ सीधे आम आदमी को मिल रहा है।
किसानों की बहबुदी के लिए हमारी सरकार ने किसान के खेत की मिट्टी की गुणवाा की जांच कराई ताकि किसानों को पता चल सके कि उक्त भूमि किस प्रकार की फसल हो सकेगी । जिससे वे मिट्टी की प्रकृति के अनुसार फसल बोकर अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकेगें। साथ ही अनावश्यक रूप से खेतो में उर्वरक डालने में12 फीसदी कमी आई हैं। उन्होने किसानों को आव्हान किया कि वे कृषि कार्य के साथ साथ पशुपालन जैसे बकरी पालन, मूर्गी पालन,भेड़ पालन,मधु मी पालन,खरगोश पालन आदि कार्य करे ताकि उससे होने वाली आमदमी से किसान खुशहाल हो सके ।
श्री शेखावत ने कृषि वैज्ञानिकों एवं पशु वैज्ञानिकों से आव्हान किया कि वे गांव गांव जाकर कृषि क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार को आमजन को बताये । ताकि वे उन नवाचारों का लाभ लेकर लाभान्वित हो सके । किसानों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करे। यह तभी संभव होगा जब हम इन नवाचारो से जुडे। इस अवसर पर शेखावत ने कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर को अविकानगर में 50 हैटयर भूमि अनुसंधान केन्द्र के लिए आवंटित की हैं। उन्होने सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरियां की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि इस पर सरकार विचार कर इस क्षेत्र के गाय एवं भैस पालकों के लिए भी अनुसंधान कर नवाचार किया जाएगा । ताकि इस क्षेत्र के पशुपालकों को लाभ मिल सके।
टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनापुरियां ने सबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में गाय एवं भैस पालक भी हैं यदि इन पशुओं पर अनुसंधान हो तो इस क्षेत्र के किसान एवं पशुपालकों को लाभ मिल सकेगा । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर बढ रहा हैं। इसके लिए हमारी सरकार ने किसानों के हितों को सुरक्षित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाऎं दी हैं।
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान के निदेशक डॉ.अरूण कुमार तोमर ने संस्थान द्वारा किया जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। राष्ट्रीय भेड़ एवं ऊन मेले में जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी,जिला कलेटर सुबे सिंह यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।