

जयपुर। श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार युवाओं के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड रही है।
श्रम मंत्री डॉ यादव ने मंगलवार को अलवर जिले के रामगढ में महात्मा गांधी आईटीआई में आयोजित सम्मान समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कौशल और नियोजन के क्षेत्र में सरकार की ओर से युवाओं के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऎतिहासिक कदम उठाते हुए आईटीआई के साथ अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार के रास्ते खोले हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर आईटीआई से विभिन्न सेवा में चयनित हुए युवाओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री मोहित यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।