

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने बुधवार को तीन दिवसीय ‘राजस्थान दिवस’ का शुभारंभ किया। इससे पूर्व पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल की मौजूगी में बुधवार को दिन में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में परंपरागत तरीके से आरती का आयोजन गया। नारायण सिंह सर्किल के पास इंद्रलोक ऑडिटोरियम में संस्कृति और पर्यटन पर एक अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म का उद्घाटन किया। परांपरागत रूप से नगाडा वादन का प्रदर्शन किया गया। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर किए जा रहे आयोजनों की श्रृंखला के तहत बुधवार शाम संभागवार झांकियों एवं लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। इसके तहत जनपथ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की बहुरंगी संस्कृति ने हर देखने वाले का मन मोह लिया। जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभाग की झांकियों में प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को इस जीवन्तता के साथ प्रस्तुत किया गया कि सम्पूर्ण जनपथ पर रंग-बिरंगे राजस्थान की आत्मा साकार नजर आई। बीकानेर की झांकी के समक्ष मसकवादी ग्रुप द्बारा चंग नृत्य की प्रस्तुति, भरतपुर संभाग में डीग के भारतीय कला संस्थान द्बारा बमरसिया, ब्रज होरी एवं बिहारी दर्शन नृत्य की मनभावन प्रस्तुति दी गई। उदयपुर संभाग के कलाकारों द्बारा वांगड़ अंचल के गेर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव (खेल ) जे.सी.महान्ति की उपस्थिति में अमर जवान ज्योति पर राजस्थान दिवस उत्सव की मशाल अन्तरराष्ट्रीय स्तर के एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाडियों को सौंंपी गई।