

जयपुर । राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने सोमवार को यहां राज भवन में राज्य पक्षी गोडावन पर आधारित डॉक्यूमेंटरी ’इन सर्च ऑफ गोडावन’ को देखा।
राज्यपाल श्री सिंह ने कहा है कि पर्यावरण सुरक्षा की जागरूकता के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है। यह डॉक्यूमेंटरी 52 मिनिट की है। इसके निर्देशक श्री वी पी धर और प्रोडक्शन मैनेजर श्री चन्द्रदीप हाडा ने राज्यपाल श्री सिंह को डॉक्यूमेंटरी की पृष्ठभूमि के बारे में बताया।